उत्तर प्रदेश के औरैया शहर में जन्में, पले बड़े फिर आगरा से अपने संगीतमय सफर की शुरुआत करने वाले उभरते सिंगर प्रणव सिंह ने अपने संगीतमय सफर की शुरुआत 2015 में एक प्रोफेशनल सिंगर के रूप में की थी। हालांकि असली प्रेरणा उन्हें 2013 में अपने गुरुओं — मिस्टर देव और हेमा जी से मिलने के बाद मिली। प्रणव बताते हैं कि उन्हीं से सीखना, उनके साथ रहकर अनुभव लेना और स्टेज पर उनके काम को करीब से देखना, यही वह पल थे जिन्होंने उन्हें संगीत को जीवन का उद्देश्य बनाने के लिए प्रेरित किया। गुरु का साथ आज भी उनके साथ बना हुआ है, और वे आने वाली फिल्मों में भी उनका मार्गदर्शन करते रहेंगे।
प्रणव की पहली बड़ी सफलता 2017 में मिली जब उन्होंने ‘इंडियन यूथ सिंगर’ जैसे यूट्यूब रियलिटी शो में हिस्सा लिया और देशभर में अपनी आवाज़ से पहचान बनाई। इसके बाद 2019 में दूरदर्शन पर प्रसारित ‘सिंगिंग स्टार ऑफ यूपी’ रियलिटी शो में वे टॉप-5 कंटेस्टेंट में शामिल रहे। उन्होंने देशभर में वेडिंग, कॉर्पोरेट, कॉलेज फेस्ट, नाइट्स और कॉन्सर्ट्स जैसे तमाम इवेंट्स में परफॉर्म किया है। आज वे “जैजलर्स बैंड” के नाम से अपना म्यूज़िक बैंड भी चलाते हैं, जो लाइट, सूफी और रॉक म्यूजिक का शानदार मिश्रण पेश करता है।
संगीत इंडस्ट्री में पिछले दस वर्षों में आए बदलावों को लेकर प्रणव कहते हैं, “पहले सिंगल परफॉर्म करता था, आज बैंड के साथ बड़ा मंच मिलता है।” रियलिटी शोज़ की सच्चाई पर भी उन्होंने खुलकर बात की और कहा कि अफवाहों की बजाय मेहनत और समर्पण ही कलाकार को आगे बढ़ाते हैं। बॉलीवुड तक पहुंचने का सपना लिए प्रणव इस सफर को संघर्ष भरा जरूर मानते हैं, लेकिन पूरी शिद्दत से उस मुकाम तक पहुंचने की कोशिश में लगे हैं।





