नई दिल्ली। दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के साथ-साथ हल्की ठंड की दस्तक हो चुकी है। दिन में खिली धूप और शाम होते-होते तापमान में कमी देखी जा सकती है।वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के राज्यों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है,वहीं दक्षिण के राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।
अगर हम बारिश की बात करें की किन राज्यों में भारी बारिश हो सकती है तो मौसम विभाग ने अपने अनुमान में बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। आंध्र प्रदेश में हल्की छिटपुट बारिश संभव है।
बताया जा रहा है कि पहाड़ों पर बर्फबारी पहले से ही जारी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है ऐसे में बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान और ज्यादा गिरने वाला है। मौसम विज्ञानी डा.राजकुमार सिंह ने उत्तराखंड को लेकर बताया कि अधिकतम तापमान 31.2 व न्यूनतम 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह से ही कड़ी धूप निकल रही है और शाम को न्यूनतम तापमान में गिरावट के बाद हल्की ठंड का एहसास होने लगा है। सुबह आर्द्रता 90 प्रतिशत व दोपहर बाद 38 प्रतिशत दर्ज किया गया।