कहते हैं अगर आप समाज में कुछ करना चाहते हैं तो आप किसी भी रूप में अपना योगदान दे सकते हैं चाहे वह किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट लाकर या उसकी जरूरत की चीजों को उन्हें देकर उनकी खुशी का कारण बन सकते हैं। कुछ इस तरह की सोच के साथ ही समाज में बदलाव लाने की कोशिश कर रहीं हैं मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली इनरव्हील क्लब न्यू जनरेशन की ISO विधि जैन।
तकरीबन 35 सदस्यों के साथ समाज सेवा का बीड़ा उठाकर समाज में एक बड़ा बदलाव करने की सकारात्मक पहल के साथ काम कर रही हैं विधि, विधि का कहना है कि हम सभी सदस्यों और ISO को जोड़कर उनके सहयोग से इस समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं जिसके तहत हम शासकीय विद्यालयों का चयन एक साल के लिए करते हैं और उस 1 साल के पीरियड में हम वहां पर अध्यनरत बच्चों की जरूरत का सामान वितरण करने का काम करते हैं इसके साथ ही हम अपने स्वयं के जन्मदिन अपने परिजनों के जन्मदिन और वैवाहिक वर्षगांठ को भी उन स्कूली बच्चों के साथ मनाते हैं।
विधि जैन आगे बताती हैं कि हमें समाज में जागरूकता लाना बेहद जरूरी है और उसके साथ-साथ भी संचार के माध्यम से भी हम अपने आप को और समाज को भी अपग्रेड रखने का प्रयास कर रहे हैं इसी कड़ी में हमने कुछ समय पहले बच्चों को साइकिल, कंप्यूटर और अलमीरा उपहार स्वरूप दी है। और उसके बाद वहां पर अध्यनरत बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कान देखने को मिलती है वह बेहद सुकून देती है।
इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के ग्वालियर की जर्जर सड़कों और विद्युत वितरण व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए, उन्होंने कहा कि जिम्मेदारों को इस और विशेष ध्यान देने की जरूरत है।