नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अदाणी की गिरफ्तारी की मांग फिर उठाई। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उन्हें बचा रही है। उन्होंने संसद परिसर में बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि अमेरिका में अदाणी को हजारों करोड़ की अनियमितता के मामले में आरोपी बनाया गया है। ऐसे में उन्हें जेल में होना चाहिए।
इससे पहले अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि अरबपति गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी के तहत आरोप लगाया गया है जिसमें मौद्रिक दंड लगाया जाना शामिल है।
इस बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा कि क्या आपको लगता है कि अदाणी अपने खिलाफ लगे आरोपों को स्वीकार करेंगे? आप किस दुनिया में रह रहे हैं? निश्चित तौर पर वह इनकार करेंगे। जैसा कि हमने पहले कहा है, उनको गिरफ्तार किया जाना चाहिए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘छोटे-छोटे मामले में सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया जाता है। इन सज्जन को अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये (की अनियमितता) के लिए अभ्योरोपित किया गया है। इनको जेल में होना चाहिए।’
इस बीच विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं ने एक अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने अदाणी समूह से जुड़े मामले, उत्तर प्रदेश के संभल में बवाल, मणिपुर में हिंसा और कुछ अन्य मुद्दों को दोनों सदनों में उठाने का फैसला किया। विपक्षी दल दोनों सदनों में संविधान पर चर्चा भी चाहते हैं। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कार्यालय में हुई बैठक में राहुल, द्रमुक नेता टीआर बालू, शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत तथा कई अन्य नेता शामिल हुए।