ग्वालियर, मध्यप्रदेश। स्कूलों में नए सेशन के स्टार्ट होते ही स्टूडेंट्स का फोकस अब पढ़ाई की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में बच्चो ने भी पढ़ाई शुरू कर दी है। हर स्कूल अपने स्टूडेंट की पढ़ाई को लेकर खासा उत्साहित है। और स्टूडेंट भी चाहता है कि वह बेहतर स्कोर कर सके। इसमें स्टूडेंट्स, टीचर और पेरेंट्स तीनों को ही भूमिका महत्वपूर्ण रहती है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के लिटिल एंजेल्स स्कूल की प्रिंसिपल डॉ शबाना रेहान रेहान ने कुछ बातें डीबी न्यूज़ नेटवर्क से साझा की।
लिटिल एंजेल्स स्कूल की प्रिंसिपल डॉ शबाना रेहान ने कहा है कि हमारा पूरा फोकस बच्चों की पढ़ाई पर रहता है, साथ ही हम अपने टीचर्स को इस तरह से ट्रेंड करते हैं कि वे आजकल के हिसाब से स्टूडेंट्स को पढ़ाने के साथ-साथ उनकी की पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर भी ध्यान दें। हमारा करीकुलम भी इसी बात को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
हम इस बात पर ध्यान देते हैं कि बच्चों की रेगुलर मॉनिटरिंग हो, उनकी सेफ्टी हो यही हमारी पहली प्राथमिकता है। हमारे यहां सेफ्टी का बहुत ध्यान दिया जाता है। 24 घंटे यहां पर सर्विलांस रहते हैं। स्कूल में पहले से ही कैमराज भी लगे हुए हैं। हमारे यहां स्मार्ट क्लासेस भी रहती हैं। 12th स्टैंडर्ड के जो स्टूडेंट्स क्लास अटेंड नहीं कर पाते हैं हमने उनके लिए घर से बैठकर क्लास लेने की फैसिलिटी भी उपलब्ध कराई है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में स्टूडेंट्स के लिए हमारे स्कूल में क्लासेज अवेलेबल हैं।
हमारे स्कूल का फोकस सभी लैंग्वेजेस पर भी है क्योंकि इंग्लिश के साथ-साथ हम सभी लैंग्वेज पर फोकस करते हैं। फ्रेंच लैंग्वेज हमारे स्कूल में लास्ट ईयर स्टार्ट हो चुकी है। संस्कृत लैंग्वेज भी है, इंग्लिश है, हिंदी है। हमने अब रोबोटिक क्लास भी स्टार्ट की हैं।
जब उनसे पूछा गया कि पेरेंट्स का कोऑर्डिनेशन बच्चों की पढ़ाई में किस तरह का होना चाहिए। तब उन्होंने कहा पेरेंट्स के सपोर्ट के बिना कुछ भी संभव नहीं है। हम हमारे स्कूल के ऐप के माध्यम से पेरेंट्स को रेगुलर फीडबैक देते हैं। जो स्टूडेंट स्कूल नहीं आया है, तो पेरेंट्स को घर बैठे यह पता चल जाता है कि स्कूल में आज क्या टॉपिक कराया गया है। हम ऐप पर सब कुछ अपडेट करते हैं जिससे पेरेंट्स को फीडबैक मिलता रहता है।
उन्होंने कहा कि मैं सभी पेरेंट्स से यह कहना चाहूंगी कि आप एटलीस्ट दिन भर में एक बार ऐप को जरुर चेक करें, क्योंकि हमारे इंपोर्टेंट नोटिस सहित कई अन्य जानकारियां ऐप के माध्यम से दी जाती हैं। हॉलिडे होमवर्क भी हम बच्चों से करवाते हैं, हम हॉलिडे होमवर्क में वही देते हैं जो स्कूल में करवाया जाता है और हम ग्रुप स्टडी भी करवाते हैं जिससे स्टूडेंट को हेल्प मिल सके।
लिटिल एंजेल्स स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा है कि कोरोना के बाद से स्टूडेंट्स में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिला है। स्टूडेंट्स के टाइम टेबल में भी काफी बदलाव आया है। पर अब सब सामन्य हो गया है और सभी स्टूडेंट्स डिजिटली भी अपडेट हो गए हैं।