नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को केरल की वामपंथी पार्टियों पर तीखा तंज कसा। शशि थरूर ने कहा कि वामपंथी पार्टियां एक दिन 21वीं सदी में जरूर प्रवेश करेंगी, लेकिन ये 22वीं सदी में ही हो सकता है। शशि थरूर का यह बयान मंगलवार को केरल विधानसभा में पारित हुए केरल स्टेट प्राइवेट यूनिवर्सिटीज विधेयक 2025 को लेकर आया है। जिसके तहत केरल में अब निजी विश्वविद्यालय भी स्थापित हो सकेंगे। वामपंथी पार्टियां लंबे समय से इसका विरोध कर रहीं थी।
‘देश में कंप्यूटर्स और मोबाइल फोन का विरोध करने वाले भी वामपंथी थे’
कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि तो केरल की एलडीएफ सरकार ने आखिरकार सही चीज की है और राज्य में निजी विश्वविद्यालयों को खोलने की इजाजत दे दी है। हमेशा की तरह, यह फैसला 15-20 की देरी से आया है, जो कि अक्सर 19वीं सदी की सोच वाले लोगों के साथ होता है।’ थरूर ने लिखा कि ‘मत भूलिए, जब भारत में पहली बार कंप्यूटर्स आए थे, तो वामपंथी गुंडे उन्हें तोड़ने के लिए सरकारी कार्यालयों में घुस गए थे।’ थरूर यहीं नहीं रुके और कहा कि ‘देश में मोबाइल और टेलीफोन का विरोध करने वाली भी यही वामपंथी पार्टी थी। उन्हें ये समझने में वर्षों लग गए कि इनके असल लाभार्थी आम आदमी ही हैं, जिनके लिए बोलने का ये दावा करते हैं।’
थरूर ने वामपंथी पार्टियों पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि ‘मुझे यकीन है कि एक दिन ये लोग 21वीं सदी में जरूर प्रवेश करेंगे, लेकिन ये 22वीं सदी में ही होगा।’ गौरतलब है कि सोमवार और मंगलवार को केरल स्टेट प्राइवेट यूनिवर्सिटीज विधेयक 2025 पर केरल विधानसभा में विस्तृत चर्चा हुई और इसके बाद विधेयक को मंजूरी दे दी गई। केरल विधानसभा में नेता विपक्ष वीडी सतीशन ने विधेयक को लेकर सुझाव दिया कि निजी विश्वविद्यालयों को स्थापित करते समय राज्य में उन्हीं विश्वसनीय व्यवसायिक शिक्षा एजेंसियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए, जो वर्षों से राज्य में संचालन कर रही हैं।