जम्मू-कश्मीर। रियासी ज़िले से ताल्लुक रखने वाले एक्टर और थिएटर आर्टिस्ट आसिम नदीम ने कहा कि वह छोटे शहर से होने के बावजूद अपनी मेहनत और लगन से अभिनय व मॉडलिंग के क्षेत्र में पहचान बना रहे हैं। आसिम ने बताया कि उनके बड़े भाई पहले से ही मॉडलिंग और बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े हैं, और उसी से प्रेरित होकर उन्होंने भी इस दिशा में कदम बढ़ाया। बचपन से ही अभिनय और सांस्कृतिक गतिविधियों में रुचि रखने वाले आसिम ने थिएटर से शुरुआत की और धीरे-धीरे मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना स्थान बनाया।
आसिम नदीम ने बताया कि पिछले तीन सालों में उन्होंने कई तरह के मंचीय और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है। उन्होंने डोगरी और पहाड़ी संस्कृति से जुड़े गानों पर काम किया और कई हिंदी सॉन्ग्स व फैशन शो में भी भाग लिया। आसिम का कहना है कि जम्मू-कश्मीर की लोक संस्कृति और कला को आगे बढ़ाने के लिए वे लगातार काम कर रहे हैं। उन्हें स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग और समर्थन मिला, जिससे उन्हें अपने क्षेत्र की परंपराओं को मंच पर प्रस्तुत करने का अवसर मिला।
आसिम ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ व्यक्तिगत पहचान बनाना नहीं, बल्कि डोगरा संस्कृति को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। वे आगे चलकर बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग स्किल्स के ज़रिए डोगरी संस्कृति को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं खुद से ज़्यादा अपने कल्चर को आगे बढ़ते देखना चाहता हूँ। अगर मेरी वजह से मेरा डोगरा कल्चर बॉलीवुड और उससे आगे तक पहुँच सके, तो वही मेरे लिए सबसे बड़ी सफलता होगी।”





