नई। देश में कई जगह भारी बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर व पहाड़ी इलाकों में बारिश से लोग परेशान हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगस्त और सितंबर महीने में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है। अगस्त में ला नीना के आने से बारिश और ज्यादा हो सकती है। इस दौरान लैंडस्लाइड के भी खतरे की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार अगस्त-सितंबर में ज्यादा बारिश हो सकती है। देश में एक जून से 453.8 मिमी की बारिश दर्ज की गई है। ऐसे में अभी तक सामान्य बारिश से 2 फीसदी ज्यादा पानी पड़ चुका है।
3 से 8 अगस्त तक आठ राज्यों को येलो अलर्ट पर रखा गया है। इन आठ राज्यों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिसमें उत्तरांखड, छत्तीसगढ़, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश को शामिल किया गया है
आठ प्रदेशों को रेड अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन आठ राज्यों में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। इनमें 204.4 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हो सकती है, जिसमें पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश को शामिल किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया है कि सितंबर की शुरुआत में भारत में ला नीना आ जाएगा। इस दौरान बहुत तेज बारिश होगी, जिससे लोगों को काफी परेशानियां होंगी। बारिश होने से शहरों में जलभराव की समस्या हो सकती है। इस दौरान पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड एक बड़ा खतरा है। ऐसे में लोग बहुत ही जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें।