नई दिल्ली। नए साल का आगाज हो चुका है। और सभी ने नववर्ष 2024 का स्वागत बहुत ही जोश के साथ किया, बहुत से लोगों ने नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटन स्थलों का रुख किया तो कई लोगों ने नए साल के जश्न को अपने शहर में रहकर ही सेलिब्रेट किया। कई शहरों में नए साल का जश्न आतिशबाजी कर मनाया गया तो कई जगहों पर लोग नववर्ष के मौके पर मंदिरों में भी पहुंचे। नया साल हर किसी के लिए नई उम्मीद और नई संभावनाएं लेकर आता है। हर कोई खुद को और खुद की लाइफ को पहले से अच्छा और सुखद बनाने की सोचता है। इसी कड़ी में नववर्ष पर डी बी न्यूज़ नेटवर्क से बात करते हुए न्यूमेरोलॉजिस्ट शालू शर्मा द्वारा कुछ उपाए बताए गए जो आपके घर में सुख, समृद्धि और सकारात्मक वातावरण स्थापित कर सकते हैं।
न्यूमेरोलॉजिस्ट शालू शर्मा के अनुसार
झंडा (ध्वज) प्राचीन काल से ही विजय का प्रतीक है इसलिए घर में ध्वजा लगाना शुभ होता है।
घर में उगते हुए सूरज का चित्र जरूर लगाए।
पर्स में कोई भी हिसाब पर्ची(विड्रॉल स्लीप) या बिल कभी मत रखिए।
घर के मुख्य द्वार पर हल्दी और गाय के घी का स्वास्तिक बनाएं।
लोभान और गूगल की धूनी घर में जरूर जलाएं इससे किसी के भी किए कराए का असर कम होगा।
घर में नवग्रह पूजन शांति पाठ जरूर करवाएं।
शुद्ध शहद में सुरमे की पांच डाली डालकर व्यापार वाले स्थान में जरूर रखिए।
घर में पितरों का पूजन अवश्य करें।
कमाए हुए धन का दसवां हिस्सा जरूर दान में दें।
अगर जेल में जाने का डर हो तो लोहे की 7 ग्राम की गोली लाल रंग में रंग कर अपने पास रखें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है, जो सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। तथा उपरोक्त उपाय न्यूमेरोलॉजिस्ट शालू शर्मा द्वारा ज्योतिषीय गणना के आधार पर बताए गए हैं।