नई दिल्ली। देश में कोरोना केस की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है। अलग-अलग राज्यों से मामलों में बढ़ोतरी की जानकारी मिल रही है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में 774 कोविड-19 केस मिले हैं।
कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या भी अब 4187 हो गई है। मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है। तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना से ये दो मौते हुई हैं।