इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सीमा जुनेजा और उनके साथ क्लब के बाक़ी सदस्य सिवनी में एक महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा बनी जहां उन्होने स्थानीय प्राथमिक शाला डूंडा सिवनी में अध्ययनरत 35 बच्चों को ठंड से राहत प्रदान करने के लिए गर्म कपड़ों(स्वेटर व मोजे) और नमकीन का वितरण किया
शाला प्रमुख शर्मा मैडम और सीमा मैडम ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा इस पहल के माध्यम से हमारे शाला के बच्चों को ठंड से बचाव के मदद मिली क्योंकि इन्हें गर्म कपड़ों की आवश्यकता थी इनर व्हील क्लब की महिलाएं इस कार्य में सहायता कर रही है और हम इन की इस अद्भुत पहले के लिए कृतज्ञ है