नई दिल्ली। पहलगाम हमले को लेकर सांसद शशि थरूर ने केंद्र सरकार के साथ एकजुटता दिखाई तो कांग्रेस नेता उदित राज तिलमिला गए। उदित राज ने पूछा कि क्या थरूर भाजपा के प्रवक्ता बन गए हैं? शशि थरूर ने रविवार को कहा था कि पहलगाम हमले को लेकर सरकार से जवाबदेही मांगने की बजाय संकट को दूर करने पर ध्यान देना चाहिए।
इस पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि मैं शशि थरूर से पूछना चाहता हूं कि वह कांग्रेस पार्टी में हैं या भाजपा में? क्या वह सुपर भाजपाई बनने की कोशिश कर रहे हैं? शशि थरूर को भाजपा से पूछना चाहिए कि सरकार पीओके कब लेगी? क्या शशि थरूर भाजपा के वकील बन गए हैं? उदित राज ने थरूर के रुख को लेकर स्पष्टीकरण की मांग भी की। उदित राज ने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अमेरिका में 9/11 के बाद कौन सी आतंकी घटना हुई थी? क्या भाजपा ने उन्हें अपना प्रवक्ता नियुक्त किया है?
शशि थरूर ने रविवार को कहा था कि पहलगाम आतंकवादी हमला संभवतः खुफिया विफलता के कारण हुआ था। उन्होंने इसकी तुलना आतंकी संगठन हमास द्वारा इस्राइल पर किए गए हमले से की थी। उन्होंने कहा था कि जैसे इस्राइल युद्ध के खत्म होने तक जवाबदेही तय करने का इंतजार कर रहा है, वैसे ही हमें भी मौजूदा संकट को पूरी तरह से देखने के बाद सरकार से जवाबदेही मांगनी चाहिए।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विटरलैंड’ नाम से मशहूर पर्यटन स्थल पर मंगलवार दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक हैं। यह 2019 में पुलवामा में हुए हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे घातक हमला है। एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी और दो स्थानीय निवासी हैं।
हथियारबंद आतंकवादी ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ में घुस आए और भोजनालयों के आसपास घूम रहे, खच्चर की सवारी कर रहे, पिकनिक मना रहे पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान में स्थित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के छद्म संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।