मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के जी डी गोएनका पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ मयूरी जैन ने नया सैशन स्टार्ट होने के साथ ही स्टूडेंट्स और स्कूल को लेकर डीबी न्यूज़ नेटवर्क से कई बातें साझा की।
ग्वालियर, मध्यप्रदेश। जी डी गोएनका पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डॉ मयूरी जैन ने कहा कि आजकल पेरेंट्स काफी अवेयर हैं। बच्चों की पढ़ाई कैसी होनी चाहिए, स्कूल कैसा होना चाहिए यह सब आजकल पेरेंट्स बेहतर समझते हैं। आज वह टाइम नहीं है, कि हमें हर चीज पेरेंट्स को एक्सप्लेन करनी पड़ती हो, किस लेवल का एजुकेशन मिलना चाहिए। वह जो चॉइस सिलेक्ट करते हैं, किस स्कूल में जाना है, वहां पर क्या फैसिलिटी मिलेगी, बच्चों में डेवलपमेंट कैसा होगा उन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए हम हर पेरेंट्स को इनफॉरमेशन प्रोवाइड करते हैं। जिससे कि उनके लिए स्कूल का सिलेक्शन करना ईजी हो जाता है।
उन्होंने कहा कि जी डी गोएनका पब्लिक स्कूल इंडिया का एक ब्रांडेड स्कूल है। हम लोगों के यह प्रॉपर ट्रीट किया जाता है। हमारे यहां के जो टीचर हैं, वह स्टूडेंट को प्रॉपर देखते हैं की स्टूडेंट को कहीं कोई प्राब्लम तो नहीं है।
उन्होंने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था के बारे में कहा की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव हुआ है। इसी कारण आजकल स्टूडेंट्स का परसेंटेज स्कोर अच्छा है। उन्होंने यह भी कहा की इवोल्यूशन प्रोसेस हमेशा इंप्रूव होना चाहिए।
उन्होंने आगे बताया कि जी डी गोएनका पब्लिक स्कूल की यह खासियत है कि हम हर बच्चे पर काम करते हैं। हमारे यह क्वांटिटी पर ध्यान नहीं दिया जाता है। बल्कि हम क्वॉलिटी पर ध्यान देते हैं। हम हर बच्चे के अंदर स्किल डेवलप करते है। हर बच्चे की इंप्रूवमेंट पर काम करते है।इसलिए हमारा स्कूल और स्कूलों से अलग है।