नई दिल्ली। रायबरेली में दिशा की बैठक में मौजूद सलोन की ब्लॉक प्रमुख अंजू कुशवाहा एक महिला के दर्द को लेकर खड़ी हुईं। उन्होंने कहा कि राहुल जी, हमारे ब्लॉक के शैलेंद्र मौर्य की हत्या कर दी गई। उनकी पत्नी मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए भटक रही हैं लेकिन प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहा है। इस पर राहुल ने दम से कहा कि उनकी मदद कराइए। इतना कहने के बाद अंजू कुशवाहा ने स्वीकार किया कि पहली बार आप सबके सामने बोल रही हूं, इसलिए कांप रही हूं। अगली बार बोलूंगी तो नहीं कांपूगी।
स्वामी मौर्या की बहू ने गेट के लिए मांगी निधि, राहुल बोले-नहीं हो सकता
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बहू व दीनशाह गौरा की ब्लॉक प्रमुख सविता मौर्या ने कहा कि ब्लॉक में चक्रवर्ती सम्राट अशोक द्वार के लिए सांसद निधि से धन मांगा था, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला। इस पर राहुल ने कहा कि सांसद निधि से गेट के लिए धनराशि नहीं दी जा सकती। गेट के लिए डीएम मैडम से अनुरोध कर लेंगे।
पिछले साल लोकसभा चुनाव में रायबरेली के संसदीय क्षेत्र से राहुल गांधी मैदान में उतरे तो उनके चुनाव का प्रबंधन दक्षिण के चुनावी मॉडल पर हुआ था। नतीजा यह रहा कि राहुल गांधी ने चुनाव जीता और उसके बाद से ही यह संकेत मिलने लगे थे कि विकास का ताना बाना भी तेलंगाना के रोल मॉडल पर होगा। इसकी झलक मंगलवार को देखने को मिली।
विशाखा इंडस्ट्रीज में ई बाइक को सांसद राहुल गांधी ने लॉन्च किया। चार्जिंग स्टेशन का भी लोकार्पण किया। खास बात यह रही कि उनके साथ इंडस्ट्रीज के जॉइंट डायरेक्टर व तेलंगाना में सांसद वामसी कृष्ण गद्दम भी मौजूद रहे। तेलंगाना की चेन्नूर विधानसभा के विधायक डॉक्टर जी विवेकानंद भी साथ रहे। विशाखा इंडस्ट्रीज की पूरी टीम तेलंगाना से आई थी।
असल में विशाखा इंडस्ट्रीज का हब तेलंगाना में है और यही कारण है कि रायबरेली में विशाखा इंडस्ट्रीज के कदम बढ़ाए जा रहे हैं। आरेडिका के बाद अब विशाखा इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ाने के लिए सांसद राहुल गांधी रूपरेखा तैयार हो चुके है। राहुल गांधी ने इस दौरान साफ किया वह विशाखा इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी के साथ हैं। इससे देश के हरित ऊर्जा में कदम बढ़ेंगे।
असल में तेलंगाना हरित ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। विशाखा इंडस्ट्रीज ने वहां पर बहुत बड़ा ई बाइक का सेंटर खोल रखा है। इसके साथ ही ई बाइक के कई मॉडल बाजार में आने वाले हैं। यूपी में विशाखा इंडस्ट्रीज रायबरेली को ई बाइक की लॉन्चिंग और चार्जिंग का बड़ा सेंटर बना सकती है। इसी कारण दो मेगावॉट का रूफ टॉप और चार्जिंग सेंटर खोला गया है। सांसद आरेडिका की तरह विशाखा इंडस्ट्रीज के विकास को अपने एजेंडे में लिए हुए हैं।
सांसद राहुल गांधी ने ई बाइक एयूटीएम वॉडर की लॉन्चिंग विशाखा इंडस्ट्रीज में की। बाइक को विशेष तौर से तेलंगाना से लाया गया था। सांसद ने बाइक की खूबियों के बारे में जानकारी ली और रायबरेली में ही बाइक के निर्माण की संभावनाओं पर भी बातचीत की। यूपी में ई बाइक की बिक्री को रफ्तार देने की भी रूपरेखा तैयार होगी।